
सक्ती ग्राम पंचायत डोडकी निवासी शिक्षक जगदीश प्रसाद गबेल जो कि शासकीय प्राथमिक शाला खैरा में पदस्थ हैं संकुल खैरा वि.ख.सक्ती जिला सक्ती छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। इन्होंने धर्मसेना एवं प्रभात फेरी कीर्तन मंडली नगरदा के तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजन में पहुंच कर रक्तदान किया और जन साधारण को इस हेतु प्रेरित किया। रक्तदान करने के पश्चात शिक्षक जगदीश गबेल ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है हम सबको इस पुनीत कार्य को बढ़ चढ़कर करने की आवश्यकता है। ताकि हमारे इस रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सके। इधर डोंड़की निवासी शिक्षक जगदीश प्रसाद गबेल ने रक्तदान करने के बाद कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है हम सबको इसे जरूर करने चाहिए। हमारे इस कदम से किसी की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान पश्चात शिक्षक को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विदित हो कि शिक्षक जगदीश गबेल पूर्व में मृत्यु पश्चात नेत्रदान की घोषणा कर चुके हैं।