बरगद की छांव में डिप्टी सीएम साव का जनचौपाल : ग्रामीणों की समस्या का त्वरित समाधान करने के दिए निर्देश… 59 लाख रुपए के विकास कार्यों की घोषणा

लोरमी। उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज अपने लोरमी विधानसभा के ग्राम चिल्फी, सहसपुर, खपरी कला, लगरा, बघमार, डूमरहा में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनने ग्राम – ग्राम पहुंचे, और पेड़ों के नीचे बैठकर लगाया जनचौपाल। मौके पर उपस्थित सम्बंधित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता और संवेदनशीलता से करने निर्देशित किया। वहीं पांचों गांव में विकास कार्यों के लिए 59 लाख रुपए देने की घोषणा की।
उप मुख्यमंत्री साव ने जन चौपाल में ग्रामीणों की मांग पर चिल्फी में सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की। उप मुख्यमंत्री साव ने ग्राम पंचायत चिल्फी के आश्रित गांव सहसपुर में जन चौपाल में ग्रामीणों ने कृषि, बिजली, पानी और बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी अपनी बात रखी। एक किसान को तकनीकी कारणों से प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना का लाभ नहीं मिलने की समस्या पर तुरंत एसडीएम को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं सरपंच की मांग पर 10 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण की घोषणा की।
खपरी कला में बरगद पेड़ के नीचे जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने अधिकारियों को निर्देशित किया। पिछले डेढ़ साल में ही गांव के विकास के लिए लगभग 60 लाख रुपए के कार्य स्वीकृत किए जा चुके हैं। गांव में विकास के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। उप मुख्यमंत्री साव ने बताया कि, ग्राम पंचायत लगरा में साय सरकार ने अब तक 2 करोड़ 77 लाख रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति दी है। महतारी वंदन योजना के तहत ग्राम की 773 माताओं को कुल 7 लाख 73 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई है, जिससे महिलाओं के जीवन में आर्थिक सशक्तिकरण आया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 528 आवास स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही ग्रामीणों की मांग पर सीसी रोड निर्माण के लिए 15 लाख रुपए की घोषणा की। साव ने कहा कि, ग्राम बघमार में विकास कार्यों के लिए 10 लाख स्वीकृत करने की घोषणा की है। वहीं ग्राम डुमरहा ग्रामीणों की मांग पर 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
ग्राम सहसपुर में गुरु बालक दास बाबा जी की पूजा-अर्चना कर लोरमी सहित पूरे प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। गुरु बालक दास बाबा जी ने समाज को एकजुट करने का कार्य किया और सतनाम का संदेश घर-घर तक पहुँचाया। अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक में गिरौदपुरी धाम के लिए दो करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। साथ ही प्राधिकरण का बजट 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करोड़ किया गया है। सामाजिक भवन की मरम्मत एवं निर्माण के लिए 4 लाख रुपए देने की भी घोषणा की ग
ई है।