मारुति फाउंडेशन हेरिटेज इंडिया द्वारा श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में अंतर-विद्यालय दिव्यांग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

रायपुर : मारुति फाउंडेशन हेरिटेज इंडिया ने श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, रायपुर ब्रांच2 के सहयोग से सफलतापूर्वक एक अंतर-विद्यालय दिव्यांग प्रतियोगिता का आयोजन किया l कार्यक्रम की शुरुआत चैतन्य टेक्नो स्कूल प्रबंधक और मारुति हेरिटेज इंडिया फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा स्कोर परीक्षा के पैम्फलेट के विमोचन से हुई। गायन, नृत्य और चित्रकला प्रतियोगिताओं में रायपुर के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । अध्यक्ष मेघा तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के साथ साथ झुग्गी-बस्ती के बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया l इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऐसे बच्चे जिनमे प्रतिभा तो बहुत है लेकिन समाज में रहते हुए अपनी प्रतिभा को उभारने में असमर्थ हैं उनकी प्रतिभा को समाज में निखारना हैं l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मारुति फाउंडेशन की ओर से मेघा तिवारी, सतीश(सहायक एजीएम), कट्टा साई कुमार(क्षेत्रीय प्रभारी), नरमदा पांडा(प्राचार्य, रायपुर ब्रांच) और मारुति फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे। मारुति फाउंडेशन की ओर से मुख्य अतिथियों में मेघा तिवारी, डॉ. प्रवीण शर्मा, समाज सेविका सीमा छावड़ा , धीरेंद्र कुमार शर्मा, नवलक्ष्मी तिवारी और विनय पांडे शामिल रहे । विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन और कलाकृतियों ने दर्शकों को प्रभावित किया। अंत में विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह आयोजन युवा प्रतिभाओं का उत्सव था, जिसने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ अपनी रचनात्मकता और कौशल को निखारने के लिए प्रेरित किया। श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल एसोसिएट एजीएम मविल्ला सतीश
ने बताया कि स्कूल द्वारा एक राष्ट्रीय स्तर का स्कालरशिप एग्जाम कराने जा रहा है जिसका नाम “स्कोर एग्जाम “ रखा गया है l यह एक अद्भुत एवम अनोखा एग्जाम है जो कि पूरे भारत के कक्षा ३ से ११ में पढ़ने वाले बच्चों के लिए आयोजित किया जा है l
इसमें अच्छे मार्क्स पाने वालों को कैश प्राइज़ भी दिया जाता है। जो भी बच्चे इस स्कूल में पढ़ने की इच्छा रखते हो उनके स्कोर के आधार पर दर्शक को भारी छूट दी जाएगी l इस एग्जाम से बच्चों को एक कॉम्पीटिटिव एग्जाम देने का भी मौक़ा मिलेगा जो कि उन्ही के कक्षा पाठ्यक्रम के आधार पर होगा ।