ChhattisgarhKorba

सर्वमंगला चौकी में वृद्ध महिला ने फहराया तिरंगा,इससे पूर्व संध्या में चौकी को लाइटों से सजाया गया 

सर्वमंगला चौकी में वृद्ध महिला ने फहराया तिरंगा,इससे पूर्व संध्या में चौकी को लाइटों से सजाया गया

कोरबा – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशांति वृद्ध आश्रम सर्वमंगला की 81 वर्षीय सर लक्ष्मी बाई लहरे ने पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला परिसर में ध्वजारोहण किया। तिरंगा फहराते ही परिसर में देशभक्ति के गीत गूंज उठे और उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति सम्मान प्रकट किया।

कार्यक्रम में वृद्ध आश्रम के सदस्य, पुलिस सहायता केंद्र के अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश की उन्नति व शांति की कामना की। ध्वजारोहण के बाद सर लक्ष्मी बाई लहरे ने कहा कि तिरंगा फहराना उनके लिए गर्व और सम्मान का क्षण है, और यह दिवस हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद दिलाता है। इससे पूर्व आजादी की संध्या में सर्वमंगला चौकी परिसर को लाइटों से सजाया गया। जिसकी चमक देखते ही बनती थी।