Chhattisgarh
मुंगेली जनदर्शन : राशन हितग्राही की शिकायत पर …. कलेक्टर ने जांच कर राशन दुकान संचालक पर FIR के दिए निर्देश

मुंगेली, जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुनी और नियमानुसार निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान लोरमी विकासखण्ड के ग्राम आछीडोंगरी के ग्रामीणों ने शिकायत कर बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक राजू साहू द्वारा बायोमेट्रिक अंगूठा निशान लेकर 3 माह का राशन नहीं दिया गया है। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्राप्त आवेदन की जांच कर दुकान संचालक पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।