KorbaChhattisgarh

बल्गी मोड़ से इंद्रा नगर मुख्य मार्ग में अवैध रूप से खड़े भारी वाहनो को जप्ती कर मालिकों पर कार्यवाही की मधुसूदन दास ने की मांग, एसपी को सौंपा ज्ञापन

सतपाल सिंह

Inn 24 news

बल्गी मोड़ से इंद्रा नगर मुख्य मार्ग में अवैध रूप से खड़े भारी वाहनो को जप्ती कर मालिकों पर कार्यवाही की मधुसूदन दास ने की मांग, एसपी को सौंपा ज्ञापन

बाँकी मोंगरा नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास ने कोरबा ज़िला पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर माँग की है की बाँकी मोंगरा नगर पालिका क्षेत्र के बल्गी मोड़ से लेकर 9-10 खदान बायपास होते हुए इंद्रानगर चौक तक अवैध रूप से खड़े सड़क किनारे खड़े सालो बड़े वाहन जो केवल दुर्घटना का कारण बन रहे है उन सभी वाहनो को जप्ती बनाकर मालिकों के ऊपर उचित कार्यवाही की माँग की गई है ।साथ ही साथ प्रतिलिपि सीएमओ नगर पालिका बाँकी मोंगरा,थाना प्रभारी बाँकी मोंगरा को भी दिया है।