Crime News: रायपुर में मां-बेटी की संदिग्ध मौत, जहर देने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तिल्दा स्थित खरोरा थाना क्षेत्र में मां-बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना 9 अगस्त की है, जब बलौदाबाजार निवासी 55 वर्षीय बिंद बाई चतुर्वेदी राखी बांधने अपने भाई के गांव पचरी आई थीं। उनके साथ 30 वर्षीय बेटी उषा मनहरे और बेटा भी मौजूद थे।
ऑपरेशन सिंदूर पर बधाई देने पहुंचे रामविचार नेताम, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की खास चर्चा
त्योहार के दौरान अचानक मां-बेटी की हालत बिगड़ गई और वे जमीन पर तड़पने लगीं। तालाब से लौटे बेटे ने यह देखा और तुरंत पड़ोसियों को बुलाकर स्थानीय डॉक्टर को सूचना दी। डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देखते हुए इलाज करने से मना कर दिया। उस समय घर में मृतका का भाई मौजूद नहीं था।
मीना बाजार में झूला हादसा टला: बैलेंस बिगड़ने से अधर में लटकी महिला, युवक ने दिखाया साहस
पड़ोसियों ने बताया कि सुबह से घर में झगड़े की आवाजें आ रही थीं, हालांकि विवाद का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस को आशंका है कि मामला विवाद से जुड़ा हो सकता है और जहर देकर हत्या या आत्महत्या की संभावना है।
खरोरा थाना प्रभारी कृष्णा कुशवाहा ने बताया कि प्रथम दृष्टया जहर से मौत की आशंका है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।