
लायंस इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल, चांपा के दो प्रतिभाशाली छात्र सौम्या प्रधान एवं गजेन्द्र सोनी (कक्षा 11) का चयन प्रतिष्ठित राज्यपाल पुरस्कार के लिए हुआ है। दोनों छात्रों ने स्काउट-गाइड गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह सम्मान अर्जित किया है।
विद्यालय परिवार में इस उपलब्धि को लेकर हर्ष का माहौल है। विद्यालय के चेयरमैन लायन रामप्रपन्ना देवांगन, लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन संतोष सोनी, प्राचार्या तथा सभी शिक्षकों ने संयुक्त रूप से छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
स्काउट प्रभारी श्री ओ.पी. पाण्डेय ने बताया कि राज्यपाल पुरस्कार स्काउट-गाइड क्षेत्र का सर्वोच्च सम्मान है, जो अनुशासन, सेवा भावना एवं नेतृत्व क्षमता प्रदर्शित करने वाले छात्रों को प्रदान किया जाता है। उन्होंने दोनों छात्रों की मेहनत, समर्पण एवं लगन की सराहना की और कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय के लिए गर्व की बात है।अब ये दोनों छात्र पुरुस्कार से एक कदम दूर है ।