Chhattisgarhछत्तीसगढ

मालखरौदा सरपंच संघ के अध्यक्ष बने राजू साहू छपोरा सरपंच

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : बीते 5 अगस्त मंगलवार मालखरौदा सरपंच संघ के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का निर्वाचन/मनोनयन मालखरौदा जनपद पंचायत के सभागार में सम्पन्न हुआ। यहां सरपंच संघ अध्यक्ष पद के लिए एक से अधिक उम्मीदवार होने के कारण वरिष्ठजनों के द्वारा समझाईश पश्चात लाटरी पद्धति से हुए चुनाव में ग्राम पंचायत छपोरा सरपंच राजू साहू सरपंच संघ अध्यक्ष चुने गए। इस दरमियान बड़े मुड़पार सरपंच दिलदार सिंह खुंटे उपाध्यक्ष, सचिव श्रीमती कंचन -धनसाय मधुकर सरपंच करिगांव, कोषाध्यक्ष नवधाराम -लालु गबेल सरपंच बंदोरा, सहसचिव श्रीमती सुकबाई जाटवर मुड़पार सरपंच, मनीराम चौहान घोघरी सरपंच, 2 प्रवक्ता श्रीमती कविता दल्ला सरपंच कटारी व चक्रधारी भारद्वाज झर्रा सरपंच,2 मीडिया प्रभारी सूरज महिलांगे अंड़ी सरपंच, श्रीमती रोशनी रात्रे नवागांव सरपंच का भी निर्वाचन/मनोनयन आपसी समन्वय से किया गया। विदित हो कि आने वाले दिन में इस संगठन का विस्तार करते हुए और भी पदों पर मनोनयन किया जाएगा। इधर सरपंच संघ के अध्यक्ष बनने के बाद मीडिया से बातचीत में अध्यक्ष राजू साहू ने कहा सरपंच संघ के अध्यक्ष के रूप में संघ में सबको साथ लेकर आपसी भाईचारा व समन्वय बनाते हुए सबके हक अधिकार के लिए एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करेगा । सरपंच संघ अध्यक्ष राजू साहू ने अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाने की बात कही है।