Chhattisgarhछत्तीसगढ

सक्ती एवं रायगढ में घुम-घुम कर बच्चों के सायकल चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

आरोपी नकूल साहू सेे कुल 15 नग सायकल बरामद

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ग्राम कंचनपुर निवासी नरेश यादव, ग्राम सिपाहीमुडा निवासी कलेश्वर सिदार, वार्ड नं. 16 सक्ती निवासी विनोद कुमार खेतान के द्वारा अपने बच्चों के सायकल को स्कूलो के सामाने से अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 261/2025, 263/2025 एवं 264/2025 धारा 303 (2) बी एन एस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सक्ती शहर में लगातार बच्चों की सायकल चोरी की घटना पर रोक लगाने एवं त्वरित कार्यवाही करने के दिये गये उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशों के परिपालन एवं मार्गदर्शन में तत्काल अलग-अलग टीम बनाकर सायकल चोरी किये गये स्थान एवं रास्ते के लगभग 100 से भी अधिक सीसीटीव्ही फूटेज को चेक करते हुये संदेही के चोरी कर का फरार हुये रास्तो को चेक करते हुये पुलिस टीम सक्ती के आसपास के क्षेत्रों को चेक करते हुये रायगढ के जूटमिल, चक्रधर नगर, रायगढ शहर के अलग-अगल मोहल्ले के निवासियों को संदेही का फुटेज एवं भगाने के रास्तों को बताकर संदेही के संबंध में सघनता से पूछताछ कर पतासाजी किया जो संदेही को ग्राम औरंदा थाना पुसौर निवासी नकूल साहू पिता गोपीनाथ साहू होना तथा वर्तमान में संत अबेंडकर नगर निवासरत् होने की जानकारी पर टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने हेतु रेड कार्यवाही किये जिस पर आरोपी को भनक लगने पर वह पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसे अथक प्रयास से टीम द्वारा पकडा गया तथा घटना के संबंध में हिकमत- अमली से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया तथा अपने मेमोरेण्डम में बताये कि आरोपी लोकन टेªन से सक्ती रेल्वे स्टेशन पहॅूचकर सक्ती शहर के कई स्थान से एवं जिला रायगढ शहर के भी कई क्षे़त्रो में भी चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया तथा आरोपी द्वारा चोरी किये गये 15 नग सायकल पेश करने पर समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस गया। आरोपी नकूल साहू सायकल चोरी करने स्वीकार पर एवं प्रर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर आज दिनंाक 04.08.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपी पूर्व में भी कई अपराधो में संलिप्त रह चुका है जिसके संबंध में जिला रायगढ के अलग-अगल थानों में अपराध दर्ज किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री लखन लाल पटेल,थाना प्रभारी सक्ती के नेतृत्व में सउनि उपेन्द्र यादव, संतोष पाण्डेय, प्र. आऱ. शब्बीर मेमन, उमेश साहू, आरक्षक जोगेश राठौर, अच्छे सिदार, तथा सायबर टीम सक्ती से आर. जितेन्द्र कवंर, अलेक्सीयस मिंज, गोपाल साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।