Chhattisgarhछत्तीसगढ

VIDEO: रायपुर-जबलपुर ट्रेन का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, समारोह में सीएम साय और रमन सिंह रहे मौजूद

रायपुर : पीएम मोदी ने रायपुर-जबलपुर ट्रेन का शुभारंभ किया। शुभारंभ कार्यक्रम में सीएम साय, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विस अध्यक्ष रमन सिंह समेत कई मंत्री और विधायक शामिल हुए। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इनमें से पांच स्टेशनों का हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया है। राज्य में पहले से ही दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें संचालित हो रही हैं, जो ‘मेक इन इंडिया’ पहल की शानदार मिसाल हैं।

Chhattisgarh News : थाने में बेल्ट और डंडे से पिटाई, टीआई समेत चार पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज

नई रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच यातायात को सहज बनाएगी। यह न केवल यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी, बल्कि व्यापार, पर्यटन और सामाजिक संपर्क को भी नया बल देगी।

भूपेश बघेल और बेटे ने CBI-ED जांचों को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, जांच की वैधता पर सवाल

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्र सरकार के इस निर्णय पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के निरंतर सहयोग से छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क का तेजी से विस्तार हो रहा है। इससे आम जनता को सुरक्षित, आधुनिक और सुविधाजनक रेल सेवाएं मिल रही हैं।

https://x.com/vishnudsai/status/1951866978513436903?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1951866978513436903%7Ctwgr%5E15f20a1900dcca170c725aecb342717435002792%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fraipur-jabalpur-train-inaugurated-video-4187955