छात्रों को वितरित किए गए चेक — महतारी दुलारी योजना के अंतर्गत

चांपा : लायंस इंग्लिश हायर सेकंडरी स्कूल, चांपा में छत्तीसगढ़ शासन की महतारी दुलारी योजना के अंतर्गत पात्र छात्र-छात्राओं को चेक वितरित किए गए। इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन संतोष सोनी एवं चेयरमैन लायन रामप्रपन्न देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अतिथियों ने छात्रों को चेक वितरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर चेयरमैन लायन रामप्रपन्न देवांगन ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा, “यह योजना न केवल आर्थिक सहायता देती है, बल्कि बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने का आत्मबल भी प्रदान करती है। आप सभी मेहनत और लगन से पढ़ें और अपने माता-पिता का सपना पूरा करें।”
वहीं लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन संतोष सोनी ने भी सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा,”आपका प्रयास ही आपकी पहचान बनेगा। यह सहायता आपके भविष्य को दिशा देने का एक साधन है — इसे अवसर की तरह अपनाएं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करें।”
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अजीता वी. के. ने शासन एवं लायंस क्लब का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों से योजना का सदुपयोग कर निरंतर प्रगति करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। चेक पाकर छात्रों के चेहरे पर प्रसन्नता झलक रही थी। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।