Chhattisgarhछत्तीसगढ

सड़क हादसे में अभिनेत्री व छत्तीसगढ़ शिल्प बोर्ड अध्यक्ष मोना सेन घायल, कार को हुआ बड़ा नुकसान

जगदलपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर शुक्रवार की दोपहर को कोंडागाँव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत मस्सू कोकोड़ा पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार व बाइक में भिड़ंत हो गई, इस घटना में छत्तीसगढ़ राज्य शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मोना सेन घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया।

Chhattisgarh: ढाबे पर खाना खाते रहे पुलिसकर्मी, आरोपी मौका पाकर फरार 

मामले की जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मोना सेन शुक्रवार को पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के घर शोक सभा मे शामिल होने के लिए आ रही कि पैट्रोल पम्प के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार एक बाइक से उनकी कार की भिड़ंत हो गई, इस घटना में मोना सेन के साथ ही बाइक सवार भी घायल हो गए।

Train derail : पटरी से उतरी साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस, यात्रियों में मचा हड़कंप

हादसे के तुरंत बाद मोना सेन के ड्राइवर ने अपनी ही गाड़ी से दोनों घायलों को फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां तीनों का इलाज जारी है, घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व धरसीवा विधायक देवजी भाई पटेल और पूर्व कवर्धा विधायक अस्पताल पहुंचे।