CG Crime : तलवार से लोगों को किया भयभीत, बदमाश युवक गिरफ्तार

रायगढ़ : जिले में एक युवक शराब के नशे में तलवार लेकर घूमता नजर आया। वह आते-जाते लोगों तलवार दिखाकर डरा रहा था। जिसका वीडियो सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने पर कोतरा रोड थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
सजग चालक, सुरक्षित गति” अभियान – तेज रफ्तार नहीं, जिम्मेदार चाल जरूरी है!
मिली जानकारी के मुताबिक, कल शाम साढ़े 7 बजे कोतरा रोड पुलिस को सूचना मिली कि भगवानपुर तालाब के पास एक युवक अपने हाथ में तलवार लेकर घूम रहा है। जिसके बाद तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान युवक तलवार लहराते हुए लोगों को डराते हुए मारने की धमकी दे रहा था। इससे आने-जाने वाले लोग डरे हुए थे। ऐसे में कोतरा रोड थाना के पुलिस जवान मौके पर पहुंचे, तो पुलिस को देखकर वह भागने लगा। तब पुलिस ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रितेश सारथी (22 साल) अटल आवास का रहने वाला बताया।
NIA की बड़ी कार्रवाई: नक्सल नेटवर्क के अर्बन मॉड्यूल से जुड़ा दरभा का युवक हरियाणा से गिरफ्तार
रितेश शराब के नशे में तलवार लहराकर लोगों को डरा था। ऐसे में पुलिस ने उसके पास से तलवार बरामद किया और उसे गिरफ्तार कर थाना ले आए। जहां आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।