अवैध शराब बिक्री करने निकले डड़ई के व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : अवैध शराब का परिवहन करते डड़ई के एक व्यक्ति को नगरदा पुलिस ने धर दबोचा है। घटना 28 जुलाई की है । पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक नगरदा थाने में पदस्थ सउनि गजेन्द्र सोनी अपने हमराह आर.209 और 216 को साथ लेकर जुर्म जरायम पतासाजी माईनर एक्ट एवं अवैध शराब रेड कार्यवाही हेतु निकले हुए थे। इसी बीच उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम डड़ई का हुलास राम चौहान नामक व्यक्ति ग्राम डड़ई से तुर्री की ओर अपने काले रंग की प्लेटिना मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 11 सी.डी. 3596 में अपने मोटर साइकिल के सामने एक गेरूवा रंग के थैला में भारी मात्रा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करने के लिए आ रहा है। इस सूचना पर सउनि गजेन्द्र सोनी ने हमराह स्टाफ तथा गवाहान को साथ लेकर मुखबिर के बताए स्थान पर रेड कार्यवाही किया। इस दौरान आरोपी हुलास राम चौहान से पुलिस ने एक गेरूवा रंग के थैला में 200-200 एमएल वाली प्लास्टिक के 42 नग पाउच में भरी हुई कुल 8 लीटर 400 एमएल हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब कुल कीमती 1680 रू बरामद किया गया। मौके पर पूछताछ में आरोपी ने अपने पास अवैध कच्ची महुआ शराब रखने, परिवहन करने एवं बिक्री करने का दस्तावेज लायसेंस नहीं होना बताये जाने पर आरोपी के पास से जप्त एक गेरूआ रंग के थैला के अंदर रखे 200-200 एमएल वाली प्लास्टिक के 42 नग पाउच में भरी हुई कुल 8लीटर400 एमएल हाथ निर्मित कच्ची महुआ शराब कुल कीमती 1680रू तथा इसके अलावा शराब परिवहन में प्रयुक्त काले रंग की प्लेटिना मोटरसाइकिल क्रमांक सी.जी.11 सी.डी. 3596 कीमती को जप्त किया और पेश किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने पास अवैध शराब रखने, परिवहन करने एवं बिक्री करने का दस्तावेज लायसेंस नहीं होना बताया। आरोपी के उक्त कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी हुलास राम चौहान के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना में लिया है।