NATIONALभारत

रोमांस बना मुसीबत: सड़क पर स्टंट करते दंपती पर पुलिस ने ठोका 16 हजार का चालान

ओडिशा के कटक के आठगढ़ इलाके में सोशल मीडिया के लिए खतरनाक बाइक स्टंट करने वाले एक दंपत्ति पर RTO ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 16,000 का भारी जुर्माना लगाया है। यह मामला तब सामने आया जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक युवक रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी को आगे बिठाकर खतरनाक तरीके से बाइक चला रहा था। जानकारी के मुताबिक, यह दंपत्ति इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए वीडियो शूट कर रहा था। वीडियो में महिला को बाइक के टैंक पर बैठे हुए देखा जा सकता है, जबकि पुरुष खतरनाक तरीके से बाइक चला रहा था।

गोवंश एवं वाहन चालकों की सुरक्षा हेतु बिलासपुर पुलिस की मानवीय पहल

वायरल हुआ खतरनाक स्टंट का वीडियो

यह वीडियो वायरल होने के बाद एक जागरूक नागरिक ने तुरंत सोशल मीडिया पर ओडिशा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट, राज्य के डीजीपी, कटक जिला कलेक्टर और हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट विभाग की प्रधान सचिव उषा पाढ़ी को टैग करते हुए यह वीडियो शेयर किया। वीडियो के साथ ही बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर भी साझा किया गया और जिम्मेदार लोगों से कार्रवाई की मांग की गई। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए RTO ने इस मामले की जांच शुरू की। जांच में बाइक के मालिक की पहचान मोहन साहू के रूप में हुई। इसके बाद RTO ने नियमों के उल्लंघन पर 16,000 का चालान जारी किया।

करंट की चपेट में आया बच्चा, मौके पर ही दम तोड़ा; खेत में किसान ने बिछा रखी थी तारें

आरटीओ विभाग ने काटा 16 हजार का चालान

आरटीओ विभाग ने धारा 184 मोटर व्हीकल एक्ट (खतरनाक ड्राइविंग) के तहत 5,000 का जुर्माना लगाया। धारा 190(2) ध्वनि और वायु प्रदूषण फैलाने पर 10,000 का जुर्माना और 194(D) चालक और सवारी दोनों के हेलमेट न पहनने पर 1,000 का जुर्माना लगाया। बता दें कि सार्वजनिक सड़कों का इस्तेमाल खतरनाक स्टंट और वायरल वीडियो बनाने के लिए करना गंभीर अपराध है। इस घटना ने साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया की लाइक्स और व्यूज के चक्कर में कानून तोड़ना भारी पड़ सकता है। सड़क पर स्टंट न सिर्फ अपनी बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डालता है।