ChhattisgarhKorbaNATIONAL

ब्रेकिंग कोरबा – स्कूटी सवार महिला टीचर को पिकअप वाहन ने पहले मारी ठोकर, फिर स्कूटी के ऊपर हुआ पलटी

सतपाल सिंह

ब्रेकिंग कोरबा – स्कूटी सवार महिला टीचर को पिकअप वाहन ने पहले मारी ठोकर, फिर स्कूटी के ऊपर हुआ पलटी..

KB Automobile kusmunda
श्री बालाजी ऑटो सेंटर कुसमुंडा

 

कोरबा – जिले की सड़को में मालवाहक पिकअप वाहन आपको फर्राटे भरते दिख ही जायेगें, इस वाहन का जैसा नाम पिकअप उसी आधार पर यह स्पीड के मामले में भी फूल पिकअप में रहता है,जिसके परिणाम स्वरूप यह आए दिन हादसों को निमंत्रण देते रहता है।ऐसे ही एक तेज रफ्तार पिकअप CG 12 BH 1783 वाहन ने जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत अजगर बाहर रोड में एक स्कूटी सवार महिला टीचर को जोरदार ठोकर मार दी। हादसा इतने खतरनाक तरीके से हुआ की पिकअप वाहन स्कूटी के ऊपर ही जा पलटा। इस हादसे में स्कूटी सवार महिला को गंभीर चोट लगी है। मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार ऊषा तिर्की पति राकेश तिर्की उम्र 45 वर्ष पता पोडी बहार कोरबा की निवासी है, जो बालको स्थित तिलाईडाढ स्थित स्कूल में टीचर के पद पर पदस्थ है, स्कूल की छुट्टी होने के पश्चात अपने घर पोड़ी बहार कोरबा लौट रही थी। तभी सोनपुरी मोड़ के पास तेज रफ्तार पिकअप चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए महिला टीचर को अपने चपेट में ले लिया और स्कूटी के ऊपर पिकअप पलटी हो गया। गनीमत ये रही कि महिला पिकअप के नीचे नही आई वरना बड़ी अनहोनी से इंकार नही किया जा सकता था। हलाकी स्कूटी से गिरने और ठोकर लगने की वजह से महिला को गंभीर चोट भी लगी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 में तैनात चालक सत्येंद्र सिंह गेंदले और आरक्षक हिमाचल सिंह द्वारा महिला को त्वरित इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। लिंक में जाकर देखें वीडियो..https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=50FT6ImOhUgk2l49