Chhattisgarh

*एम्बुलेंस के लिए भटकते हैँ लोग और प्रशासन की लापरवाही से दो एम्बुलेंस सीएमएचओ ऑफिस में खड़ी हैं,

ख़डी एम्बुलेंस को तत्काल उपयोग मे लाये प्रशासन ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके - कांग्रेस*

*एम्बुलेंस के लिए भटकते हैँ लोग और प्रशासन की लापरवाही से ख़डी है दो दो एम्बुलेंस सीएमएचओ

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

  • Warning
    Warning
    Warning
    Warning

    Warning.

    Warning
    Warning
    Warning
    Warning

    Warning.

    Warning
    Warning
    Warning
    Warning

    Warning.

ऑफिस मे – नरेन्द्र देवांगन*

*ख़डी एम्बुलेंस को तत्काल उपयोग मे लाये प्रशासन ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके – कांग्रेस*

 

*कोंडागांव -* कोंडागांव शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन ने सीएमएचओ ऑफिस मे ख़डी एम्बुलेंस को लेकर प्रशासन पर नाराजगी जाहीर करते कहा कि कोंडागांव जिला अस्पताल मे दूर ग्रामीण इलाकों से लोग आकर रिफर की कंडीशन मे एम्बुलेंस के लिए भटकते रहते हैँ कई बार 108 उपलब्ध नहीं होने की स्थिति मे व्यवस्था के तहत पुरानी एम्बुलेंस मे 5 हजार 6 हजार का डीजल डलाकर हायर सेंटर जाने को मजबूर होते हैँ लेकिन प्रशासन को इससे कोई लेना देना नहीं है इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।आखिर ये सुविधा किसके लिए जो दो दो एम्बुलेंस सीएमएचओ कार्यालय मे ख़डे होकर कार्यालय की शोभा बढ़ा रही है क्या ये नए नए एम्बुलेंस सिर्फ दिखावे के लिए है? तत्कालीन विधायक मोहन मरकाम ने जनसुविधा को देखते हुए अपने विधायक निधि से एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की सौगात कोंडागांव जिला अस्पताल को दी थी परन्तु उद्घाटन के बाद से एम्बुलेंस सिर्फ कार्यालय की शोभा बढ़ाने के काम आ रही है जनता को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है साथ ही रूर्बन मिशन अंतर्गत प्रदत्त एक और एम्बुलेंस वहीं बगल मे ख़डी नजर आती है यानि कहीं न कहीं दो दो एम्बुलेंस प्रशासन की लापरवाही कहें या कमजोरी की वजह से सड़क मे नहीं दौड़ पा रही है सेवा नहीं दे पा रही है। यह दोनों एम्बुलेंस अगर जिला अस्पताल मे मरीजों के लिए है तो कार्यालय मे क्या कर रही है अस्पताल प्रबंधन को स्वास्थ्य विभाग को इन एम्बुलेंस को कैसे उपयोग मे लाया जाये कैसे जनता को इन एम्बुलेंस का लाभ मिल सके इस दिशा मे ध्यान देने की आवश्यकता है,। नरेन्द्र देवांगन ने आगे कहा कि मीडिया के माध्यम से कांग्रेस पार्टी मांग करती है इन एम्बुलेंस को कार्यालय की शोभा बढ़ाने ख़डी न रखकर उपयोग मे लाया जाये ताकि जिस उद्देश्य से शासकीय पैसे का उपयोग किया गया है उसका लाभ आमजनता को मिल सके, इन एम्बुलेंस को सड़क मे उतारने मे जो भी कमी है उस कमी को दूर करने की दिशा मे प्रशासन को कार्य करने की जरूरत है हम सत्ता मे रहें या विपक्ष मे जनता सर्वोपरि है जनता के लिए जो सुविधा है उसे दिलाने के लिए हम लड़ते रहेंगे यह कोई राजनितिक विषय नहीं है जनता के स्वास्थ्यसुविधा की बात है,प्रशासन से उम्मीद है जल्द संज्ञान मे लेकर इस महत्वपूर्ण जन हितैषी कार्य को त्वरित रूप से करेग।