
जम्मू और कश्मीर में सेना ने एक मुठभेड़ में यासिर और अबू हमजा समेत तीन आतंकियों को मार गिराया है। इन लोगों का 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए खूंखार आतंकी हमले में हाथ था। इस मुठभेड़ में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकी सुलेमान को भी मार गिराया है। यही सुलेमान पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी था। सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने मिलकर आज सुबह ऑपरेशन महादेव की शुरुआत की थी और इसी के तहत श्रीनगर में आज सुबह इन आतंकियों को घेर लिया गया। सुरक्षा बलों ने घेरा तो आतंकी फायरिंग करने लगे और जवाबी ऐक्शन में मारे गए।
विश्व आदिवासी दिवस पर सक्ती जिले में मूलनिवासी समाज का बड़ा आयोजन
इन लोगों को ढेर करके सुरक्षा बलों ने पहलगाम के खूंखार आतंकी हमले का बदला ले लिया है। जवानों ने ऑपरेशन महादेव के तहत इन आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों को श्रीनगर के लिडवास में 3 आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद ऑपरेशन महादेव के नाम से सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस और CRPF ने मिलकर साझा कार्रवाई शुरू की। इसके बाद लंबी मुठभेड़ में तीन दहशतगर्दों को ढेर कर दिया गया।
भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स की तरफ से जारी बयान के अनुसार, ‘तीन आतंकवादियों को भारी गोलीबारी के बीच मार गिराया है। ऑपरेशन जारी है।’ मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सेना ने दो दिन पहले दाचीगाम के जंगल में संदिग्ध बातचीत ट्रेस की थी। इसके बाद ऑपरेशन शुरू करने का फैसला लिया गया।
पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने वहां मौजूद सैलानियों पर गोलीबारी कर दी थी। उस घटना में 26 लोगों की मौत हो गई थी। खबरें थी कि इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े TRF दे रेजिस्टेंस फोर्स ने ली थी। इसके बाद भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तान के क्षेत्र में घुसकर आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया था।





