Chhattisgarhछत्तीसगढ

Chhattisgarh: घर के अंदर मिली बुजुर्ग की सड़ी लाश, रहस्य बन गई मौत की गुत्थी

जशपुर : जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पिछले 15 दिनों से लापता एक बुजुर्ग का शव उसके ही घर के एक कमरे में फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया। शव पूरी तरह सड़ चुका था और पूरे घर में तेज दुर्गंध फैली हुई थी। इस घटना से पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ सन्ना क्षेत्र के अपने घर में अकेले रहते थे। लगभग 15 दिन पहले वह अचानक लापता हो गए थे।

CG Naxal Encounter: सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़, अब तक चार नक्सलियों के शव बरामद

बुजुर्ग की पत्नी ने अपने स्तर पर आसपास के इलाकों में उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने सोचा कि शायद वे कहीं बाहर चले गए हैं, इसलिए लगातार इंतजार करती रहीं। शनिवार को मृतक की पत्नी ने घर के एक हिस्से से भयानक दुर्गंध महसूस की। जब दुर्गंध बढ़ती गई तो उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। मोहल्ले के लोग जब घर के अंदर पहुंचे और एक बंद कमरे का दरवाजा खोला गया, तो वहां का दृश्य देखकर सभी हैरान रह गए।

भारतीय जीवन बीमा निगम की इन स्कीम्स में हर महीने कमाई वाले यहां लगा सकते हैं पैसा, मिलेगा 100 साल तक का कवरेज

बुजुर्ग का शव छत से लटक रहा था और लाश पूरी तरह से सड़ चुकी थी। शव की हालत देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत कई दिन पहले ही हो चुकी थी। सूचना मिलते ही सन्ना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बुजुर्ग ने आत्महत्या क्यों की। मामले को लेकर परिजन और मोहल्लेवासी भी स्तब्ध हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का संदेह जताया जा रहा है, लेकिन घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि क्या बुजुर्ग किसी मानसिक तनाव या पारिवारिक समस्या से जूझ रहे थे। इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। अब पुलिस रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बुजुर्ग की मौत आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई और वजह थी।