Chhattisgarhछत्तीसगढ

शासकीय प्राथमिक शाला खैरा में हुआ नि:शुल्क टाई बेल्ट वितरण

जिला रिपोर्टर शक्ति - उदय मधुकर  

सक्ती जिले के सक्ती विकासखंड अंतर्गत संकुल केन्द्र खैरा अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला खैरा में अध्ययनरत छात्र -छात्राओं को नि:शुल्क टाई- बेल्ट का वितरण किया गया । इस संबंध में विघालय के वरिष्ठ सहायक शिक्षक जगदीश प्रसाद गबेल ने बताया कि यह सराहनीय कार्य विद्यालय की प्रधानपाठक श्रीमती उषा सिंह कंवर के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर शाला परिवार की टीम में शामिल शिक्षक रामकुमार पैकरा, लिलेश कुमार यादव , संकुल समन्वयक डी.के.जायसवाल, बाल गोपाल जायसवाल, श्रीमती वैष्णव जी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे। इधर टाई- बेल्ट पाकर विद्यालय के छात्र -छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे थे। इस संबंध में प्रधानपाठक श्रीमती उषा सिंह कंवर ने बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही। वरिष्ठ शिक्षक जगदीश गबेल ने कहा कि विद्यालय में इस तरह के रचनात्मक आयोजन होते रहे हैं। विद्यालय के शिक्षक बच्चों में सीखने की प्रवृत्ति विकसित करने के लिए नवाचारी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। यही वजह है कि प्राथमिक शाला खैरा अपने शैक्षणिक व सांस्कृतिक आयोजनों के जरिए यहां अध्ययनरत छात्र -छात्राओं में सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका अदा करती रही है।