Chhattisgarhछत्तीसगढ

लायंस इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल में यातायात एवं साइबर क्राइम पर संगोष्ठी आयोजित

आज लायंस इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल में यातायात एवं साइबर क्राइम पर एक जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा के एसडीओपी श्री यदुमनि सिदार एवं टीआई कमलेश शिन्दे एवं लल्लन कुमार पटेल स्कूल के चेयरमैन लायन रामप्रपन्न देवांगन, लायंस क्लब अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी, सचिव राजेश अग्रवाल एवं अन्य समिति सदस्यगण उपस्थित रहे।

संगोष्ठी में सड़क सुरक्षा नियमों, सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों एवं राहवीर योजना की जानकारी दी गई। साथ ही, साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं पर चर्चा करते हुए, छात्रों को ऑनलाइन सुरक्षा के उपायों से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक रहा। अंत में लायन संतोष सोनी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।