Chhattisgarhछत्तीसगढ

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में हरेली त्योहार के उपलक्ष्य पर विशेष गतिविधि आयोजित

ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में संस्था संचालक श्री आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह जी के निर्देशन में दिनांक 26/07/2025 को छत्तीसगढ़ की प्रथम और प्रसिद्ध त्योहार हरेली के उपलक्ष्य पर विशेष गतिविधि आयोजित की गई। इस गतिविधि में संस्था के विद्यार्थियों, कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम प्रार्थना प्रांगण में हरेली त्योहार के उपलक्ष्य में भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत कक्षा-बारहवीं की छात्रा शुभी पूर्णा एवं महिमा साहू द्वारा मंच संचालन करते हुए स्वागत भाषण के साथ किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा-छठवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा हरेली त्योहार पर एक कविता प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् संस्था के संगीत शिक्षक श्री हेमंत गर्धंव एवं संगीत शिक्षिका महेश्वरी साहू द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत प्रस्तुत किया गया। कक्षा-ग्यारहवीं की छात्रा प्रथमा पांण्डेय द्वारा हरेली त्योहार विषय पर सारगर्भित भाषण प्रस्तुत किया गया। कक्षा-नवमीं की छात्रा आद्या द्विवेदी द्वारा छत्तीसगढ़ समान्य ज्ञान के संबंध में कक्षावार प्रश्न पूछे गए। जिसका जवाब बच्चों ने सटीक दिया। कक्षा-पाँचवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। प्रार्थना सभा का समापन छत्तीसगढ़ी राज्य गीत अरपा पैरी के धार गाकर किया गया। हरेली त्योहार के उपलक्ष्य में कक्षा के समस्त विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन भोजन के रूप में लाया गया था। साथ ही संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ हरे रंग के परिधान में भी नज़र आए। कक्षागत शिक्षकों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार की गतिविधियाँ भी आयोजित कराई गई। सम्पूर्ण कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों, एडमिन स्टॉफ, ग्रुप डी स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।