Chhattisgarhछत्तीसगढ
CG Crime : व्यापारी के घर चाकू की नोक पर लूट का प्रयास, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में आरोपी को पकड़ा

कोरबा: व्यवसायी के घर दिनदहाड़े चाकू की नोक पर लूट का प्रयास होने से शहर में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में आरोपी को गिरफ्तार किया. पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आरपी नगर फेज टू का है.
जानकारी के मुताबिक, व्यवसायी नीरज भोजसिया के घर वाले मोबाइल पर रिश्तेदार से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान एक आरोपी चाकू लेकर लूट की नीयत से घर के अंदर घुसा. फोन पर रिश्तेदार को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर खरसिया के केनाभाठा निवासी आरोपी राजेश बंजारे को चाकू सहित धरदबोचा. सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.