कोरबा में रातभर हुई तेज बारिश से छिंदई नाला उफान पर, 20 गांवों का संपर्क टूटा

कोरबा : जिले के करतला क्षेत्र में गुरुवार देर रात 12 बजे से सुबह 3 बजे तक लगातार तेज बारिश ने जनजीवन ठप कर दिया। कोरबा से खरसिया को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बांधापाली और घिनारा के बीच स्थित छिंदई नाला उफान पर है। कम ऊंचाई की पुलिया के ऊपर पानी बहने से आवागमन बंद हो गया है और लगभग 20 गांवों का संपर्क टूट गया है।
जिले में हो रही झमाझम बारिश अब खंड वर्षा का रूप ले चुकी है। गुरुवार को करतला विकासखंड में मानसून के बाद अब तक की सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई। नदी-नाले उफान पर होने से स्कूल के छात्र घरों में ही रुक गए। अस्पताल, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों में कर्मचारियों की उपस्थिति भी प्रभावित रही। साप्ताहिक बाजारों पर भी असर पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि छिंदई नाला पर बनी पुलिया की ऊंचाई हर साल समस्या पैदा करती है। कई बार ऊंचाई बढ़ाने की मांग के बावजूद प्रशासनिक लापरवाही के कारण आवागमन बाधित होने की स्थिति दोहराई जा रही है।
एक्सिस बैंक में करोड़ों का गबन: ग्राहकों की FD राशि से बिना अनुमति निकाले गए लोन, अधिकारी पर शक
गरज के साथ हुई बारिश के चलते कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। खेतों में पानी भर जाने से रोपाई पर बड़ा असर पड़ा। जिन किसानों ने हाल ही में थरहा रोपाई की थी, उनकी फसल बह गई। अब किसानों को नए सिरे से बोआई करनी पड़ेगी। सब्जियों की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है।