Chhattisgarhछत्तीसगढ

एक्सिस बैंक में करोड़ों का गबन: ग्राहकों की FD राशि से बिना अनुमति निकाले गए लोन, अधिकारी पर शक

डोंगरगढ़ : शहर के महावीर तालाब के सामने संचालित एक्सिस बैंक ब्रांच में ग्राहकों के करोड़ों रुपए का गबन कर दिया गया है. इस पूरे कृत्य में बैंक कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है. बैंक के लोन डिपार्टमेंट के बड़े अधिकारी की मिली भगत से पूरा काम किया गया है. सूत्रों की माने तो बैंक के एक अधिकारी ने ग्राहकों से अनुमति लिए बगैर उनके एफडी राशि में से 80 प्रतिशत से अधिक की राशि को लोन स्वरूप निकालकर किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिया है.

कोरबा – दर्दनाक सड़क हादसे में २ लोगों की मौत,ग्रामीणों ने किया चक्काजाa

लगभग 5 करोड़ रुपए के अफरा-तफरी की जानकारी सामने आई है. एक्सिस बैंक के जिस अधिकारी ने ऐसा किया है. वह पिछले एक हफ्ते से फरार है. इसमें शहर के कई नामी-गिरामी, राइस मिलर, ब्याज में रुपए देने वाले व्यापारी व करीबन आधा दर्जन बड़े किसान धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं. मामले का खुलासा होने के बाद शहर के पूरे व्यापारी वर्ग के होश उड़ गए हैं. कोई भी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहा है.

Aaj Ka Rashifal: आज 26 जुलाई 2025 के दिन दो विशेष योग आश्लेषा और मघा नक्षत्र का अद्भुत संयोग, जानिए क्या कहते है आप के राशि के सितारे

थाना प्रभारी उपेंद्र शाह के मुताबिक इस तरह की जानकारी आई है. कितनी राशि का गबन है. बैंक इसकी जांच कर रहा है. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अब तक इस मामले में एफआईआर नहीं हुई है. संभवत: एक से दो दिन में हो सकती है.