Chhattisgarhछत्तीसगढ

स्कूलों में शिक्षकों कमी दूर करने को लेकर ग्रामीणों ने सौंपे एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, दिया दो दिन का अल्टीमेटम

जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर 

सक्ती : जिले के मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई -लिखाई प्रभावित होने की खबरें उभरकर सामने आई हैं। जिसे लेकर अभिभावक व ग्रामीणजन एसडीएम कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर इन विद्यालयों में शिक्षक व्यवस्था किए जाने की मांग की है। साथ ही ग्रामीणों ने दो कार्यालयीन दिवस में शिक्षक व्यवस्था नहीं होने की स्थिति में ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय घेराव की बात भी कही है। गौरतलब हो कि प्रदेश में चले युक्तियुक्तकरण के फलस्वरूप ब्लॉक मुख्यालय मालखरौदा के

शासकीय प्राथमिक शाला (अंग्रेजी माध्यम) मालखरौदा एकल शिक्षकीय है तथा उक्त शिक्षक अन्यत्र संलग्न है जिसके कारण शाला शिक्षक विहीन हो गया है जिसके कारण इस विद्यालय में नवीन भर्ती के कार्य सहित कक्षा संचालन नहीं हो रहा है। ज्ञापन में इनके द्वारा अवगत कराया गया है कि स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय मालखरौदा से संलग्नीकरण समाप्त हो जाने के कारण विद्यालय में शिक्षक की कमी हो गई है। जिससे यहां शिक्षा व्यवस्था पूर्णतः चरमरा गई है।

इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक हिन्दी माध्यम शाला मालखरीदा भी पूर्णतः शिक्षक विहीन हो गया है जिस कारण स्कूल में ताला बंद है और यदि बच्चे आते है तो तालाबंदी के कारण भटक के वापस घर चल देते हैं। तो यहाँ अंकसूची वितरण, नवीन भर्ती, शाला संचालन, मध्यान्ह भोजन पूर्णतः रुका हुआ है इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक विद्यालय में भर्ती ना होने के कारण संकुल से 5 वी पास बच्चे तथा निजी स्कूलों से आने वाले एवं छात्रावास में दाखिल होने वाले बच्चे 3-4 किमी दूर जाने को मजबूर हैं।

 

उक्त समस्या के संबंध में ब्लॉक एवं जिला स्तर के अधिकारियों को अनेक बार लिखित एवं मौखिक सूचना भी दी जा चुकी है ऐसे में इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की गई है साथ ही यदि 2 कार्यालयीन दिवस के भीतर निराकरण नहीं होता है ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय घेराव करने की चेतावनी दी गई है जहां ज्ञापन देने बड़ी संख्या में जनपद सदस्य कुमार जितेंद्र बहादुर सिंह मोहन मणि जाटवर, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश विश्वकर्मा के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं पालक पहुंचे थे।