ChhattisgarhKorbaNATIONALSECLSECL
ब्रेकिंग गेवरा खदान में बड़ा हादसा, ड्रिल मशीन में दबने से हेल्पर की मौत
सतपाल सिंह


गेवरा खदान में बड़ा हादसा, ड्रिल मशीन में दबने से हेल्पर की मौत

कोरबा – जिले के गेवरा खदान में बीते बुधवार की तड़के सुबह हुए हादसे में एक हेल्फर की मौत हो गई। बताया जा रहा है की गेवरा खदान में नियोजित ठेका कंपनी कलिंगा के ड्रिल मशीन वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए वाहन के पीछे खड़े एक हेल्फर को अपनी चपेट में ले लिया,जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक कलिंगा कंपनी के २२ नंबर मेस में रहता था,बताया जा रहा है की मृतक नेपाल देश का रहने वाला था। घटना को लेकर आगे न्यूज अपडेट की जावेगी। लिंक पर जाकर देखें वीडियो… https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=s6xpUa_t2U2t16PN