Life Style

Clean Gold Jewelry At Home: सोने के गहने की गंदगी को यू चुटकियो में गायब करेगा ये गर्म पानी में यह 4 चीजें का मिश्रण, जाने पूरी प्रोसेस

समय-समय पर इनमें थोड़ी गंदगी पड़ ही जाती है. लेकिन बाहर इन्हें धोने या फिर साफ करने के लिए देना काफी रिस्की होता है. क्योंकि, इसकी आड़ में कई बार चपत भी लग जाती है और पता भी नहीं चलता. धोखाधड़ी के ऐसे बहुत से मामले आए दिन सामने आते हैं. लेकिन अगर आप घर में ही दो, चार, पांच चीजें पानी में मिलाकर गहनों को धोते हैं तो आपके गहने एकदम शादी के पहले दिन जैसा साइन मारेंगे.

गरम पानी में बस कुछ आइटम और हो गया काम

झारखंड की राजधानी रांची की रतन ज्वेलरी शॉप की एक्सपर्ट रागिनी बताती हैं, हम लोग अपने घर में ही सोने के गहनों को धो लेते हैं और वे एकदम चकाचक हो जाते हैं. इसके लिए आपको थोड़ा गर्म पानी लेना है और उसमें ज्यादा नहीं, तीन से चार चीजें डालकर कम से कम आधे घंटे के लिए छोड़ देना है और जब आप निकालेंगे तो आप देखकर चौंक जाएंगे कि भाई इतनी चमक कहां से आ गई

1.गरम पानी में डाले ये 4 चीजें

सबसे पहले आपको हल्का गर्म पानी लेना है. ध्यान रखें, बहुत ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए, उतना गर्म जितना आप हाथ से बर्दाश्त कर पाएं. इसके बाद इसमें आपको साबुन का पानी डालना है. साबुन का पानी नहीं है तो आप शैंपू का ₹1 वाला पैकेट भी डाल सकते हैं. फिर इसमें बेकिंग सोडा डालना है, एक नींबू और थोड़ा सा नमक डालना है और इन सबको अच्छे से मिलाना है.
2.इस पानी में डाल दें गहने
यह पानी जब अच्छे से मिल जाए तब जो भी गहने हैं आप इसमें डाल दीजिए और आधे घंटे के लिए भूल जाइए और आधे घंटे बाद आप देखेंगे कि वह क्या साइन मार रहा है और एकदम नया जैसा दिख रहा है. ऐसी चमक बाजार से पॉलिश कराने पर भी नहीं मिलेगी. अगर आपके गहने बहुत ज्यादा गंदे हो चुके हैं तो थोड़ा सा टूथब्रश लें और ब्रश से हल्का रगड़ लें. इससे अधिक और कुछ नहीं करना है.
3.मिलेगा एकदम चकाचक
सोने के गहनों को बाहर देने में सबसे बड़ी समस्या यह है कि बहुत से लोग धोखा कर देते हैं. कई बार तो बाहर वाले पानी में डुबोते हैं और आपका गहना गायब या फिर वह नकली गहने निकालकर देते हैं और आपको पता भी नहीं चलता. कई बार सफाई के बहाने कुछ सोना झाड़ लेते हैं.  ऐसे में आप इस तरह के फ्रॉड से भी बच पाएंगे और घर में ही अपने ज्वेलरी को चकाचक कर पाएंगे.