CG News: नशे में धुत कार चालक पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एयर गन जब्त, ₹10 हजार जुर्माना

बिलासपुर: जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए बिलासपुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में महाराणा प्रताप चौक पर की गई वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसकी कमर से एक एयर गन भी बरामद की गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार क्रमांक CG 10 BU 2504 (XUV 700, काले रंग की) को रायपुर रोड की ओर से आते समय रोका गया। ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर चालक नशे की हालत में पाया गया।
अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसान व ग्रामीणों ने कार्यपालन अभियंता के नाम सौंपा ज्ञापन
आरोपी की पहचान अर्चित केडिया पिता स्व. उत्तम केडिया, उम्र 19 वर्ष, निवासी रामावर्ध कॉलोनी, रायपुर रोड, थाना सिरगिट्टी, बिलासपुर के रूप में हुई है। चालक की कमर से एक पिस्टलनुमा एयर गन बरामद की गई, जिसे बीएनएसएस की धारा 106 के तहत जब्त किया गया। वहीं, शराब पीकर वाहन चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत न्यायालय में प्रस्तुत कर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में की गई। बिलासपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार के सघन वाहन चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे और सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।