Chhattisgarh

मुढ़ाली में सात लाख के लागत से बनेगा मुक्तिधाम भवन बारिश के समय ग्रामीण खुले स्थान दलदल जमीन पर करते थे अंतिम संस्कार

ओमकार यादव

मुढ़ाली में सात लाख के लागत से बनेगा मुक्तिधाम भवन

बारिश के समय ग्रामीण खुले स्थान दलदल जमीन पर करते थे अंतिम संस्कार

कोरबा – जिले  के कटघोरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मुढ़ाली में मुक्ति धाम भवन नहीं बन था,गर्मी बरसात के दिनों में खुले आसमान के नीचे खड़े होकर खुले में अंतिम संस्कार किया जाता रहा है। लेकिन अब भवन सेंड निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी साथ ही अंतिम संस्कार करने में भी परेशानियों का सामना करना नही पड़ेगा। इस पर भारतीय मानव अधिकार के जिला अध्यक्ष अमर गांधी राठौर के मांग पर क्षेत्र क्रमांक 06 के जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव के द्वारा सात लाख रुपए की लागत से मुढ़ाली के बकीयामुडा तालाब के सामने मुक्तिधाम धाम सेड का निर्माण हेतु जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव के मुख्य आतिथ्य एवं भिलाईबाजार भाजपा मण्डल अध्यक्ष दिनेश राठौर के अध्यक्षता में भूमि पूजन किया गया । इस अवसर पर ग्राम के सरपंच रामेश्वर सिंह मरकाम, उपसरपंच अजय राठौर, भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अमरगाँधी राठौर, भाजपा के वरिष्ठ सदस्य धर्मेंद्र राठौर, सनत कुमार राठौर, रमेश यादव, चैतराम यादव, फिरत कश्यप, धनंजय दास, शांति दास, संजयकुमार, रिखीराम, अनंद राम,राजकुमार राठौर, धीरज राठौर,रामप्रसाद,मनीष कुमार, प्रमोद, दिलहरण महंत की उपस्थिति में भूमि पूजन संपन्न हुआ।