डिप्टी सीएम से राधेश्याम कश्यप से की मुलाकात, भूविस्थापितों हेतु भवन की मांग की
सतपाल सिंह

डिप्टी सीएम से राधेश्याम कश्यप से की मुलाकात, भूविस्थापितों हेतु भवन की मांग की


कोरबा – आज रविवार को एक दिवसीय कोरबा प्रवास पर पहुंचे जिले के प्रभारी एवं उप मुख्य मंत्री अरुण साव से जिले के भू-विस्थापित मजदूर संघ रोजगार एकता माटीपुत्र के केंद्रीय अध्यक्ष राधेश्याम कश्यप ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से श्री कश्यप ने प्रभारी मंत्री से कहा की हमारे पास जिले भर से मुविस्थापितों से संबंधित बहुत सारी समस्याएँ आती रहती हैं एवं भू-विस्थापितों की समस्या सुनने एवं जानने एवं उसका निराकरण करने के लिए समिति के सदस्यों के साथ बैठक करना होता है। उक्त बैठक के लिए हमारे पास उचित जगह नहीं है जहाँ सभी लोगों को अपनी बात रखने के लिए आना-जाना सुगम हो सके। उक्त बैठक के लिए हमारे पास कार्यालय नहीं हैं, जिससे हमें बहुत असुविधा होती है। अतः मंत्री जी से निवेदन है कि हमें बैठक उचित जगह एवं उसमें निर्माण कार्य कराने हेतु जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करें।