Chhattisgarhछत्तीसगढ
लायंस क्लब चांपा द्वारा वृक्षारोपण

लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233 C के स्थानीय इकाई लायंस क्लब चांपा द्वारा बिर्रा रोड चांपा स्थित अनंता सिटी में वृहद फलदार वृक्षारोपण किया गया साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर संगोष्ठी आयोजित की गई ।
जिसमें क्लब के अध्यक्ष लायन संतोष कुमार सोनी अधिवक्ता सहित क्लब के सचिव लायन राजेश अग्रवाल , लायन डॉ काशी प्रसाद राठौर, लायन डॉ संतोष कुमार अग्रवाल , लायन डॉ घनश्याम दुबे , लायन बैजनाथ देवांगन , लायन बजरंग लाल अग्रवाल, लायन डॉ वाई के शर्मा , लायन नंदकुमार देवांगन ,लायन खूबचंद देवांगन, लायन विनोद अग्रवाल , क्लब कोषाध्यक्ष लायन वासुदेव देवांगन उपस्थित थे । अनंता सिटी के ओनर आशीष गोयल के साथ दिनेश बरेठ, रमेश बरेठ ने कार्यक्रम को आयोजित करने में अपना विशेष सहयोग प्रदान किया ।