Chhattisgarhछत्तीसगढ

Chhattisgarh: नदी में शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच

कांकेर: रविवार दोपहर कांकेर जिले की गिरहोला नदी में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पानी में एक युवक का शव लोगों ने तैरता हुआ देखा। जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

CG Rape Case: 54 साल का ‘साहेब’ स्कूली छात्रा को चॉकलेट-आइसक्रीम का लालच देकर 3 साल तक करता रहा दुष्कर्म

पुलिस ने तुरंत शव को नदी से बाहर निकलवाया और उसकी पहचान की प्रक्रिया शुरू की। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान बुधारू यादव (35 वर्ष), निवासी चारामा के रूप में हुई है। शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तत्काल पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कुम्भ सडक हादसे में 10 मृतकों के परिवारों को दिया 1-1 लाख का चेक

फिलहाल युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का खुलासा हो पाएगा।