Chhattisgarhछत्तीसगढ

Mahtari Vandana Yojana: महिलाओं में महतारी वंदन योजना को लेकर जबरदस्त उत्साह, 1.35 लाख से ज्यादा ने किया आवेदन

Mahtari Vandana Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना लगातार महिलाओं के जीवन में आर्थिक संबल का माध्यम बन रही है। राज्य में सुशासन तिहार के तहत इस योजना को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। तिहार के दौरान 1 लाख 35 हजार 800 से अधिक महिलाओं ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है।

KCC Loan Yojana: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी,केसीसी ऋण उपलब्ध कराने के लिए 31 जुलाई तक चलाया जाएगा महाभियान,देखे पूरी जानकारी 

इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि साय सरकार ने महिलाओं से किए वादों को निभाया है और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 70 लाख महिलाओं को इस योजना का सीधा लाभ मिल रहा है।

Korba Crime News: एक्स गर्लफ्रेंड को नए बॉयफ्रेंड संग देख बौखलाया युवक, चाकू से किया हमला

मंत्री राजवाड़े ने कहा की महतारी वंदन योजना के तहत राज्य सरकार पात्र महिलाओं को हर महीने एक-एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता दे रही है। अब तक इस योजना की 17वीं किस्त वितरित की जा चुकी है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी समय में जब पोर्टल दोबारा खोला जाएगा तब शेष पात्र हितग्राहियों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा।