Chhattisgarhछत्तीसगढ

जिला स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (शतरंज) 2025-26 सफलतापूर्वक सम्पन्न

चांपा : दिनांक 18 जुलाई 2025 को लायन्स इंग्लिश स्कूल चांपा में जिला स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025-26 के अंतर्गत 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के बालक/बालिका शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जांजगीर जिले के नवागढ़, बम्हनीडीह, अकलतरा, बलौदा एवं पामगढ़ ब्लॉक से लगभग 95 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।

 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रत्ना थवाईत, बीईओ बम्हनीडीह थीं। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में लायन्स स्कूल के चेयरमैन श्री लायन रामप्रपन्न देवांगन, लायन संतोष सोनी (अध्यक्ष, लायन्स क्लब चांपा), लायन डॉ. के. पी. राठौर, लायन राजेश अग्रवाल, लायन सी.ए. सुरेश अग्रवाल एवं लायन वाई. के. शर्मा मंचासीन रहे।

 

मुख्य अतिथि श्रीमती रत्ना थवाईत ने अपने संबोधन में बच्चों को खेल भावना से खेलने, अनुशासन और समर्पण के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

 

कार्यक्रम में प्रभारी शिक्षकों के रूप में श्री विष्णु यादव, गजेंद्र चौहान, अशोक राठौड़, अशोक श्याम, ओपी पाण्डेय, गिरिजा शंकर धीवर, शेखर साहू एवं गौरव कटकवार उपस्थित रहे।

 

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आयोजन शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।