दरवाजे पर खड़ा था डिलीवरी बॉय, अचानक बिजली गिरने से मचा हड़कंप; कैमरे में कैद हुआ दिल दहला देने वाला मंजर

सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देखने के बाद किसी को भी इस बात का अंदाजा हो जाएगा कि कुदरत का कहर कितना खतरनाक हो सकता है. दरअसल, जब एक डिलीवरी मैन घर के बाहर पार्सल लेकर खड़ा अंदर से इसके मालिक के आने का इंतजार कर रहा था, तो तभी आसमान में ऐसी बिजली कड़की की कि उसकी आत्मा कांप गई. यह हादसा अमेरिका के न्यूजर्सी के वायने का है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज करा रहे हैं.
आखिर क्या हुआ था?
इस वायरल क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक डिलीवरी मैन दरवाजे के पास सीढ़ियों पर चढ़ रहा है और उसके हाथ में फूड पार्सल है. डिलीवरी मैन का नाम जोवन्नी बेहुन है, यह दरवाजे की घंटी बजाता है और अंदर से पार्सल के मालिक का आने का इंतजार करता है. घंटी बजाने के चंद सेकंड बाद आसमान में बिजली कड़कती है, जो उसके बेहद नजदीक आकर गिरती. यह समझिए कि आसमान से आई यह आफत शख्स को छूकर नहीं बल्कि बहुत करीब से देखकर चली गई. अगर बिजली का प्रकोप थोड़ा और ज्यादा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि इस दौरान डिलीवरी मैन की चीख निकल गई थी.
https://x.com/accuweather/status/1945891327046218003/mediaViewer?currentTweet=1945891327046218003¤tTweetUser=accuweather
हादसे पर क्या बोला डिलीवरी मैन ?
इतने में पार्सल का मालिक दरवाजे पर आता है, लेकिन डिलीवरी मैन अभी भी सदमे में खड़ा था. डिलीवरी मैन ने पार्सल के मालिक से कहा, ‘ऐसा लगा कि यह बिजली सिर्फ मुझे ही मारने आई थी’. उन्होंने इस हादसे के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि बच गए. एबीसी 7 न्यूयॉर्क से बेहुन ने कहा, ‘मैं चिल्लाया, बहुत तेज आवाज थी, लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह आवाज कैसी है, मैं बस आगे बढ़ा और अच्छे की उम्मीद करने लगा, मैं भाग्यशाली हूं जो एक और दिन देख पाया’.