ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में ‘‘विद्यार्थी परिषद गठन‘‘ समारोह आयोजित

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में संस्था के संचालक श्री आलोक अग्रवाल व प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह जी के निर्देशन में दिनांक- 19/07/2025 को सत्र 2025-26 के लिए छात्र परिषद गठन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री उद्यन बेहर (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला-जांजगीर-चाम्पा), श्रीमती ओजश बेहर एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. गिरिराज गढ़ेवाल (संचालक, प्रयास अकादमी, बिलासपुर ), डॉ. ज्ञानेश तिवारी, श्री विष्णु धानुका, श्रीमती बबीता धानुका, श्रीमती प्रणिता अग्रवाल, श्री राजेश पांण्डेय (अधिवक्ता), श्री युकेश्वर राठौर, श्री परमेश्वर राठौर, श्री आशीष अग्रवाल, श्री भैरव मिश्रा, यश राठौर, पीयूष राठौर एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। कार्यकम की शुरूआत माँ सरस्वती के तैल्य चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। साथ ही सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं नृत्य के साथ कार्यक्रम को दिशा प्रदान की गई। सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का संस्था के संदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ एवं भेंट चिन्ह देकर स्वागत किया गया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया कि विद्यालय में विद्यार्थी परिषद् के गठन द्वारा छात्रों को उनके कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों के प्रति तत्पर रहने एवं अनुशासन बनाए रखने की प्रेरणा मिलती है। तत्पश्चात् संस्था के खेल शिक्षक श्री आशीष राउत, सहायक खेल शिक्षक श्री गिरजाप्रसाद एवं सुश्री यामिनी द्वारा विद्यार्थी परिषद गठन की विस्तृत जानकारी दी गई।
संस्था के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। साथ ही मशाल जलाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री उद्यन बेहर (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला-जांजगीर-चाम्पा) द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया कि- विद्यार्थी जीवन में हमें हार नहीं मानना चाहिए, हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए। सफलता एक बार के प्रयास में मिल जाये यह जरूरी नहीं है, मैं भी अपने जीवन काल में कई बार असफल हुआ हूँ, लेकिन मैंने हार नहीं मानी और लगातार प्रयास करते रहा तथा मैं सफल भी हुआ। आपको भी लगातार प्रयास करते रहना होगा सफलता अवश्य मिलेगी। साथ ही विशिष्ट अतिथि श्री गिरिराज गढ़ेवाल ( संचालक, प्रयास अकादमी, बिलासपुर) द्वारा कहा गया कि विद्यार्थी परिषद गठन विद्यार्थी के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। साथ ही उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा श्रेष्ठा कोचिंग सेंटर की शुरूआत की जा रही जिसमें बच्चों को नीट, आई.आई.टी, सी.ए, क्लैट इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की शिक्षा दी जायेगी। जिसमें एस.टी., एस.सी. विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी। यह कोचिंग सेंटर ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी में खोले जाने की पहल है। इस श्रेणी में आए हुए अतिथियों द्वारा विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का नाम पुकारा गया जिसमें हेड बॉय -मेहुल सिंह राठौर, हेड गर्ल- त्रिशिका बजाज, डिप्टी हेड- बॉय श्रेय मसीह, डिप्टी हेड- गर्ल प्रथमा पांडे, कैबिनेट इंचार्ज गर्ल- सौम्या तिवारी, सिमरन सिंह कैबिनेट इंचार्ज बॉय- रूद्र साहू, कृष्णा सिंह राजपूत कैबिनेट सेक्रेटरी बॉय- यश साहू कैबिनेट सेक्रेटरी गर्ल- लवली राठौर, कैबिनेट स्पीकर बॉय- मयंक साहू, कैबिनेट स्पीकर गर्ल- वंशिका शर्मा, सूचना बोर्ड कास्टिंग सेक्रेटरी- महिमा साहू, अदिति राठौड़, अपूर्व साहू ,सिद्धांत राज, असेम्बली इंचार्ज- आकांक्षा यादव, प्रियांश पांडे, अर्णव गोयल, आलोक चतुर्थी, मानशी खुटे, आराध्या शर्मा, डिसिप्लीन इंचार्ज- प्रखर पांडे, पुष्कर राज केशरी, कृष्णा सिंह राजपूत, अनमोल गोस्वामी, सोनम पांडे, अहाना सिंह, आर्यन श्रीवास्तव, स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय- मीर बरेठ, स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल- आद्या द्विवेदी, डिप्टी स्पोर्ट्स कैप्टन- अदिति मिश्रा, डिंपल केवट, रितेश सूर्या, समर प्रताप सिंह, आर्यन श्रीवास्तव कल्चरल इंजार्च- रिद्धि मखीजा, सिमरन सिंह, आरुषि पटले, दिव्यांश साहू, अंशिका अग्रवाल, सृष्टि सिंह, वृष्टि टंडन, समृद्धि पांडे, शौर्या तिवारी, समरवीर चौहान, वैभव गोपाल, नमन गंधर्व, गर्वित मिश्रा, यश बैसवार, बैंड इंजार्च- स्वप्निल सोन, विराज तिवारी, शौर्या तिवारी, रूहान बंजारे, रुजेल मिका, आशुतोष राठौर, आर्यव देवांगन, श्रेयम राठौर, अजेय हाउस- यश पटेल शुभि पूर्णा, अभय हाउस- आराध्या शर्मा हर्षवर्धन सूर्यवंशी, अनंत हाउस- आकांक्षा यादव, अभिषेक तिवारी, आदित्य हाउस- वेदांत लहरे, प्रिया कश्यप, इको क्लब इंचार्ज- रूद्र मनु, मुस्कान राठौड़, वॉलेन्टियर्स- सभी बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी रहें। चयनित विद्यार्थियों को संस्था द्वारा बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
चयनित हेड बॉय -मेहुल सिंह राठौड़, हेड गर्ल- त्रिशिका बजाज द्वारा एक्सेप्टेंस स्पीच प्रस्तुत किया गया। संस्था के चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को चारों सदनों के हाउस मेंटर के रूप में पदभार दिया गया। इनमें विनिता पांण्डेय, मिनल सिंह चंदेल, सीमा पांण्डेय, स्वलेहा परवीन, नीतू राठौर, पूजा वर्मा, योगेश देवांगन, कोनिका दास रहें। चयनित विद्यार्थियों को संस्था की प्राचार्या द्वारा बैच एवं शैशेज के साथ सम्मान किया गया तथा शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में केक काटकर इस दिन को यादगार बनाया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती नीलम सिंह द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री स्वरूप रंजन करना द्वारा किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को पूर्ण बनाया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमिन स्टॉफ एवं ग्राउड लेवल स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।