NATIONAL

Fastag New Rules: वाहन चालकों के लिए कैसे बनेगा नया फास्टैग टोल पास, जानिए इतनी ट्रिप होंगी फ्री और कहां चलेगा कहां नहीं चलेगा

Fastag New Rules: वाहन चालकों के लिए 15 अगस्त, 2025 से काफी कुछ बदलने वाला है। खासतौर से उन लोगों के लिए जिन्हें सफर के लिए टोल बूथ को पार करना पड़ता है। टोल फीस को लेकर अक्सर आलोचनाएं होती रहती थीं। अब केंद्र सरकार एक नई योजना लागू करने जा रही है। इस योजना के तहत 3000 रुपये में 200 ट्रिप फ्री मिलेंगे।

देश में NHAI के इतने टोल-

देश में NHAI के जितने भी टोल हैं या नेशनल एक्सप्रेसवे उन पर आपको अलग से टोल नहीं देना पड़ेगा।
इस योजना को लेकर लोगों के मन में बहुत से सवाल हैं। यह योजना क्या है, कैसे टोल पास बनेगा? क्या फिर से नया फास्टैग खरीदना पड़ेगा? आपके सभी सवालों के जवाब हम आपको इस लेख में दे रहे हैं…

टोल टैक्स नई योजना 2025 

15 अगस्त, 2025 से देश में टोल टैक्स को लेकर बहुत ही बड़ा बदलाव होने जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन व हाईवे मंत्री ने हाल ही में वार्षिक फास्टैग टोल पास योजना लागू करने की घोषणा कर दी है। इस Annual Toll Pass के जरिए वाहन चालकों को 3000 रुपये में एक साल के लिए 200 ट्रिप मिलेंगे। इसका मतलब हुआ कि साल भर में वार्षिक फास्टैग टोल पास से 200 टोल नाकों पर कोई पैसा अलग से नहीं देना होगा।

वार्षिक फास्टैग टोल पास कब से होगा लागू 

वार्षिक फास्टैग टोल पास देशभर में 15 अगस्त 2025 से लागू होगी। 15 अगस्त से साल में 200 ट्रिप के लिए 3000 रुपये वाला पास बनवाया जा सकता है।

कितना पैसा देना होगा

  1. 3000 रुपये चुकाने होंगे एक साल के लिए वार्षिक फास्टैग टोल पास बनवाने के लिए
  2. हर साल इस पास को रिजार्च करना होगा