Chhattisgarhछत्तीसगढ

घिवरा निवासी बलराम रात्रे ने न्याय पाने कलेक्टर से लगाई गुहार …

जिला रिपोर्टर शक्ति - उदय मधुकर

सक्ती : डभरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम घिवरा निवासी बलराम रात्रे पिता धुमरा रात्रे जाति सतनामी ने बुधवार 16 जुलाई को कलेक्टर कार्यालय जेठा पहुंचकर आरकेएम पावर प्लांट प्रबंधक उच्चपीड़ा पर अपने दो भूमियों को रोजगार का प्रलोभन देकर खरीदने तथा अपनी पत्नी की जमींन को बिना खरीदी किए उस पर रोड बनाने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है । घिवरा निवासी बलराम रात्रे ने बुधवार 16 जुलाई को कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर उन्हें बताया कि वह ग्राम घिवरा तहसील व थाना डभरा का निवासी है जो आर के एम पावर कंपनी रुक्मणी सतनामी फैब्रिकेटर मैकेनिकल मेंटेनेंस का कार्य कर रहा था। आर के एम कंपनी के द्वारा रोजगार का प्रलोभन देकर मेरे खुद का नीति भूमि ग्राम घिवरा पटवारी हल्का नंबर 07 स्थित भूमि खसरा नंबर 121 रकबा 0.20 एकड़ को एवं ग्राम बांधापाली प.ह.नं.06 स्थित भूमि खसरा नं 175/1ख रकबा 0.28 एकड़ जमीन को आर के एम पावर कंपनी ने मुझे दाबाव देकर अपने नाम पर रजिस्टर्ड बिक्री पत्र निष्पादित करा लिया है। इतना ही नहीं अब मुझे मेरे ठेकेदारी को भी बंद करा दिया है। यही नहीं मेरी पत्नी रूक्मणी के नाम पर ग्राम घिवरा प.ह.नं.06 तहसील डभरा स्थित भूमि खसरा नं 295/4 रकबा 0.05 एकड़ ब्यवपतित भूमि को काम से बाहर निकाल दूंगा बोलकर बिना खरीदें ही इस भूमि पर रोड़ निकाल दिया है। इतना ही नहीं आरकेएम पावर प्रबंधक के द्वारा मुझे बिना कारण बताए ठेकेदारी काम से निकाल दिया है। मेरे पास खेती बाड़ी करके जीवन यापन कर परिवार का पालन पोषण करने योग्य अन्य भूमि भी नहीं है। जिससे मैं अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकूं। इस संबंध में कलेक्टर सक्ती ने शिकायतकर्ता के पत्र की जांच कराने की बात कही है।