ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

Korba: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मिली युवक की लाश, डेंगुरनाला के पास मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा : सनसनी खेज पहला मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है जहां रिसदी लालघाट डेंगुरनाला के पास राख में लिपटा एक अज्ञात शव मिला है जिसमें पुलिस ने पानी भरे गड्ढे में गिरने से युवक के मौत की आशंका जताई है।

CG विधानसभा मानसून सत्र में हंगामा: ‘हर घर नल’ योजना पर विधायकों में तीखी नोकझोंक, स्पीकर को देना पड़ा दखल

रिसदी लालघाट ​​​​​​​में स्थानीय निवासियों को नाले से लगभग 100 मीटर दूर स्थित एक गड्ढे से तेज दुर्गंध आने की शिकायत मिली। जांच करने पर उन्हें राख में लिपटा एक शव मिला।

बिलासपुर में रफ्तार का कहर: तेज़ वाहन ने 22 मवेशियों को कुचला, 17 की मौके पर मौत

स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 पर सूचना दी।15 जुलाई की सुबह थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जिला प्रशासन और नगर सेना रेस्क्यू टीम की मदद से शव को बाहर निकाला। पुलिस अभी तक मृतक की पहचान नहीं कर पाई है। पहचान के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।