

एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र मे अन्य यूनियन को छोड़कर 25 महिला कामगारों ने थामा एटक का दाम..

बीते दिनांक 14.07.2025 दिन सोमवार को संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) एसईसीएल के केंद्रीय सचिव एवं कुसमुण्डा क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कामरेड बी.एल. महंत (राजवीर) के नेतृत्व में एटक क्षेत्रीय कार्यालय विकासनगर में कुसमुण्डा क्षेत्र एवं परियोजना में कार्यरत महिला कामगार सुश्री श्रद्धा देवरा, श्रीमती रानू चंद्रा, सुश्री टेसू यादव, श्रीमती प्रीति पटेल, श्रीमती ईश्वरी देवी कुर्मी, श्रीमती हेमंत बाई, श्रीमती हेमलता यादव, श्रीमती प्रेमलता यादव, श्रीमती रुखमणि, श्रीमती जगनीता, श्रीमती श्यामा यादव, सुश्री रीतू यादव, सुश्री भारती यादव, श्रीमती निरुपा बाई, श्रीमती हिरमत, श्रीमती बसंती बाई, श्रीमती श्याम कुंवर, श्रीमती सुक्रिता, श्रीमती योगेश्वरी दुबे, श्रीमती लता यादव, श्रीमती बसंती यादव एवं श्रीमती गंगा यादव सहित लगभग 25 महिला कामगार साथियों ने अन्य यूनियन को छोड़कर एटक यूनियन में प्रवेश किया।
इस अवसर पर एसकेएमएस (एटक) के केंद्रीय सचिव एवं कुसमुण्डा क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कामरेड बी.एल. महंत (राजवीर) ने सभी साथियों को गमछा पहनाकर तथा सदस्यता पत्रक भरकर यूनियन में प्रवेश कराया।
उक्त कार्यक्रम में एटक से कामरेड महेंद्र पाल यादव, कामरेड महावीर पटेल, कामरेड विनय कुमार स्वर्णकार, कामरेड संजय कुमार गुप्ता, कामरेड पारस तिवारी एवं कामरेड किशोर कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।