आइसेक्ट कंप्यूटर कॉलेज चांपा के संचालक डॉ मूलचन्द गुप्ता हुए शिक्षा रत्न अवॉर्ड से सम्मानित…
जिले में उच्च स्तरीय कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए दिया गया सम्मान....

चांपा : कोसा, कांसा और कंचन की नगरी चांपा में विगत 27 वर्षों से उच्च स्तरीय कंप्यूटर प्रशिक्षण का कार्य करने वाले गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं आइसेक्ट कंप्यूटर कॉलेज चांपा के संचालक मूलचन्द गुप्ता ने गुणवत्ता पूर्वक कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करते हुए 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किए जिसमें से लगभग 2100 विद्यार्थियों को जॉब दिलाने में सफल भी रहे।
डॉ. गुप्ता की पढ़ाने की कला और तरीका इतना अद्वितीय है, वे कि किसी भी टॉपिक या प्रैक्टिकल को एक बार बता देते हैं, उसके बाद दुबारा विद्यार्थियों को पूछने की आवश्यकता ही नहीं होती है। वे इतने सटीक और साधारण लहजे में समझाते हैं कि सभी को आसानी से समझ आ जाता है।
उनके 27 वर्षों की मेहनत और ईमानदारी और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण की क्वॉलिटी ने ही आज उन्हें औरों से अलग बनाते हैं, उनकी इसी उच्च स्तरीय क्वालिटी ट्रेनिंग के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रणधीर कुमार तथा नेपाल कोशी के पूर्व कानून एवं आंतरिक मामला मंत्री वर्तमान एवं सांसद लीला वल्लभ पर्यटन बोर्ड के अधिकारी भावेश श्रेष्ठ समाज सेवी एवं निसहाय बाल बालिका आश्रम संचालिका गीता कुमारी गौतम चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के राजेंद्र श्रेष्ठ, रबी गौतम के हाथों राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अधिवेशन में डॉ. मूलचन्द गुप्ता को शिक्षा रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया है और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी सहित प्रेस क्लब के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।