Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG Road Accident: तेज रफ्तार बस की खड़े ट्रक से टक्कर, दो की मौत; कई घायल

जगदलपुर : बस्तर जिले में सोमवार अल सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. रायपुर से जगदलपुर आ रही मनीष ट्रेवल्स की बस बस्तर थाना क्षेत्र में माजीसा पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बस चालक और महिला हेल्पर की मौत हो गई है. हादसे के वक्त बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे.

Bijapur Naxal IED Blast: नक्सलियों की कायराना हरकत, प्रेशर IED ब्लास्ट में तीन ग्रामीण घायल, इलाके में दहशत का माहौल

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 4 बजे चालक को झपकी आ गई, जिससे बस सीधे सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक बस में ही बुरी तरह फंस गया.

Chhattisgarh Assembly LIVE: विधानसभा में पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त और राजा सुरेंद्र बहादुर को दी गई श्रद्धांजलि, सदन ने दी मौन श्रद्धांजलि

उसे निकालने के लिए कटर मशीन का सहारा लेना पड़ा. स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल, बाकी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.