ChhattisgarhKorba

श्रम सेवा भूविस्थापित कामगार संगठन ने हसदेव नदी के किनारे भोजली घाट की साफ सफाई की..

ओमकार यादव

KB Automobile kusmunda

श्रम सेवा भूविस्थापित कामगार संगठन ने हसदेव नदी के किनारे भोजली घाट की साफ सफाई की…

भारी बारिश की वजह से घाट में भर गया था मलबा,हजारों श्रद्धालु यही से जल भरकर कनकी जाते है जल चढ़ाने…

कोरबा – जिले के मां सर्वमंगला मंदिर के समीप हसदेव नदी किनारे भारी मात्रा में मलवा भरा हुआ था इसी घाट से श्रवण माह में अन्य जिला अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में शिव भक्त जल भरकर कनकेश्वर धाम कनकी जाते हैं श्रद्धालुओ को परेशानी न हो इसी उद्देश्य से श्रम सेवा भूविस्थापित कामगार संगठन द्वारा सफाई किया गया। इसके लिए भारी भरकम मशीनों के साथ साथ भूविस्थापितों ने फावड़े गैती से घाटों में जमे मिट्टी की सफाई की।

श्रम सेवा भूविस्थापित कामगार संगठन के अध्यक्ष राजेन्द्र पटेल, उपाध्यक्ष देशू पटेल गंगा प्रसाद, यादें पटेल, कबीर पटेल, मनमोहन पटेल, त्रिलेशवर पटेल,तरूण पटेल,भूपेन्द्र पटेल, संदीप पटेल, रवित एवम सभी साथियों के अथक प्रयास से मां सर्वमंगला मंदिर के समीप हसदेव नदी भोजली घाट का मलवा सफाई कराया गया ताकि श्रवणमास में कोरबा जिले के साथ आठ अन्य जिले व अन्य राज्यों से आए हुए शिव भक्तो को किसी प्रकार से परेशानी न हो। आपको बता दें सर्वमंगला मंदिर परिसर से लगे हसदेव नदी के इन्ही घाटों से जल भरकर भक्त बड़ी संख्या में भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने कनकेश्वर धाम कनकी जाते हैं। भूविस्थापीतो का यह कार्य बेहद ही सराहनीय है।