Chhattisgarhछत्तीसगढ

नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा: अज्ञात वाहन ने 6 मवेशियों को कुचला, मौके से फरार

राजनांदगांव : मानपुर के कोरकोट्टी में नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों को रौंद दिया। हादसे में 6 मवेशियों की मौत हो गई। जिसमें गाय और बैल शामिल हैं। हादसे की जानकारी लगते हुए ग्रामीण घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। उन्होंने चक्काजाम का प्रयास किया। हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद सभी शांत हो गए।

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 से 18 जुलाई तक, कांग्रेस विधायक दल की आज अहम बैठक

ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने 6 गाय-बैलों को कुचल दिया। हादसा कोहका पंचायत के आश्रित ग्राम कोरकोट्टी में हुआ। । वाहन इतनी तेज रफ्तार में था कि टक्कर मारने के बाद तुरंत भाग गया।

CG Naxalite Arrested : ग्रामीण की हत्या में शामिल नक्सली को सुरक्षाबलों ने दबोचा

मृत मवेशी गांव के हीरे सिंह, परमेश्वर दुग्गा, टीरू राम और लाल दास के हैं। घटना के बाद गांव में गुस्सा है। मानपुर और कोहका थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।