Business

Work From Home Business: घर बैठे हो रहे हो बोर तो करे ये 4 तरीकों से होंगी हर महीने 40 हजार रुपए कमाएं

Work From Home Business: अगर आपको कहीं पर भी जॉब नहीं मिल रहीं। इसलिए आप कुछ नया करने का सोच रहे हैं, तो जरा रुकिए। चूंकि अगर आपको कुछ नया ही करना हैं, तो क्यों ना आप अपने मोबाइल से ही घर बैठे कुछ नए काम की शुरुआत करें। आपको सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा। लेकिन दोस्तों यह सच है कि आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके आप घर बैठे-बैठे पैसे कमा सकते हैं।

BSNL Recharge Plan 365 Days: गरीबों के लिए बीएसएनएल कंपनी ने लाया 365 दिन वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान

अगर आपके पास लैपटॉप है या फिर कंप्यूटर हैं, तो बहुत ही अच्छा होगा। अगर आपको कहीं पर भी नौकरी नहीं मिल रही तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं। जिसके माध्यम से आप आसानी से जॉब हासिल कर सकते हैं और साथ में महीने की 40 हजार रुपए तक की कमाई भी कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं, उन तरीकों के बारे में विस्तार से।

Online Tutor

दोस्तों अगर आपने किसी विशेष विषय में पढ़ाई की है और उसमें आप माहिर हो तो ऐसे में आप बच्चों का ऑनलाइन ट्यूशन लेकर अच्छी कमाई (Income) कर सकते हैं। इस समय बच्चों के माता-पिता बाहर जाने के अलावा ऑनलाइन ट्यूशन (Online Tution) ही लगा रहे हैं। अभी भी ऐसे बहुत सारे बच्चे हैं।

जिनको ऑनलाइन ट्यूटर की सख्त जरूरत होती हैं। अगर ऐसे में आप यह काम शुरू कर देते हैं और हर एक बच्चे की मासिक फीस 2 हजार रुपए भी लेते हैं, तो आप महीने की 40 हजार तक कमाई कर सकते हैं। आपकी ट्यूशन में ज्यादा से ज्यादा बच्चे जुड़ सकें। इसलिए आप सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐड चला सकते हैं।

Land Registry Rules 2025: जमीन रजिस्ट्री को लेकर बदले नियम, अब इन डॉक्यूमेंट्स के बिना जमीन नहीं होगी रजिस्ट्री

Graphics Designing

आजकल लोग अपनी शादी के लिए, बर्थडे के लिए और अन्य कामों के लिए आकर्षित बैनर और पोस्टर बनवाते हैं। अगर आपको ग्राफिक डिजाइनिंग का काम (Graphic Designing Work) आता है, तो आप अपने स्मार्टफोन एवं लैपटॉप के माध्यम से घर बैठे कमाई कर सकते हैं।

इतना ही नहीं बहुत से लोग अपने बिजनेस के लिए लोगो भी बनवाते हैं। आप डिजाइनिंग का काम Canva, Photoshop, Illustrator जैसे एप्लीकेशन एवं वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं। अगर कमाई की बात की जाए तो इससे हर महीने 15 हजार रुपए से लेकर 40 हजार रुपए तक की कमाई की जा सकती हैं।

SEO Marketer

आज के इस युग में बहुत सी कंपनियां SEO मार्केटर की तलाश कर रही है। क्योंकि, इससे उनकी बिजनेस की वेबसाइट सर्च इंजन में रैंक कर सकें। अगर आप इस काम में एक्सपर्ट हैं, तो आपको यह जॉब मिल जाएगी। इस काम की डिमांड इसीलिए हैं। क्योंकि, अधिकतर लोगों को SEO मार्केटर के बारे में पता ही नहीं है।

जिन लोगों को पता है, उनकी डिमांड बढ़ रही है। इस काम को करने के लिए आपके पास सर्च इंजन मार्केटिंग और गूगल एनालिटिक्स एंड आर्गेनाईजेशनल स्किल होनी चाहिए। आपको यह काम हर दिन 3 से 6 घंटे तक करना होता है। आपको इसके लिए 15 हजार रुपए से 40 हजार रुपए तक सैलरी मिलती हैं।

DA Hike News 2025: पेंशन धारकों की बल्ले-बल्ले, कर्मियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता 6% बढ़ा, कर्मचारियों को मिला बड़ा

Translator

आज हम आपको सबसे आसान जॉब के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप घर बैठे काम की तलाश कर रहे हैं, तो आप हिंदी ट्रांसलेटर की नौकरी (Hindi Translator Job) कर सकते हैं। आपको यह काम करने पर 1 घंटे में 590 रुपए तक मिल सकते हैं।

अगर आप 2 से 3 घंटे काम करते हैं, तो आपकी दिन की कमाई 1600 से 1700 रुपए तक हो सकती हैं। आप ट्रांसलेटर की जॉब Freelancer, Upwork, Fiverr, Truelancer, Naukari और Indeed इन वेबसाइट की मदद से प्राप्त कर सकते हैं।