NATIONAL

CRIME NEWS: ऑटो से जा रहे परिवार को चाकुओं से गोदा, सड़क पर टूटी चूड़ियां, खून के धब्बे और चप्पलें मिलीं; भयावह मंजर CCTV में कैद

कर्नाटक के मैसूर शहर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गुरुवार देर रात एक ऑटोरिक्शा में सवार परिवार पर छुरे से बेरहमी से हमला किया गया, जिसके बाद सड़क पर टूटी चूड़ियां, खून के धब्बे और चप्पलें पड़ी मिलीं। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

Radhika Yadav Murder Case: राधिका यादव का वो गाना जिसमें वो इनाम-उल-हक के साथ दिखी, इसी गाने की हो रही चर्चा

क्या है पूरा मामला?

यह घटना शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक अग्रहारा में 14वें क्रॉस रामानुज रोड पर रात करीब 9.30 बजे हुई। ऑटो सवार परिवार के सदस्यों पर हमला करते हुए एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें कुछ लोग सरेआम ऑटो सवारों पर धारदार हथियारों से हमला करते दिख रहे हैं। किसी भी राहगीर ने इस हमले को रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई।

ऑटो का पीछा कर परिवार पर किया जानलेवा हमला

चश्मदीदों की अगर मानें तो रात करीब 9.30 बजे एक काली कार ने ऑटो का पीछा करना शुरू किया और रामानुज रोड पर 12वें क्रॉस के पास उसे रोक लिया। इसके बाद ऑटो और उसमें बैठे लोगों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों की पहचान रामू, उसकी पत्नी सौम्या, अब्बैया और प्रसाद के रूप में हुई। इस हमले में ऑटो में सवार राजन्ना, कुमुदा, विशालाक्षी और रेणुकम्मा को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के अनुसार घायल अब खतरे से बाहर हैं। गुरुवार रात हुई यह घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और इसकी जांच की जा रही है।

नगर निगम कोरबा के तोड़ू दस्ता प्रभारी अखिलेश शुक्ला अतिक्रमणकारियों को नोट के दम पर दे रहे खुला संरक्षण ?

हमले के पीछे वजह क्या?

बताया जा रहा है कि इस परिवार पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला इसलिए किया गया, क्योंकि हमलावरों के परिवार की एक लड़की के साथ राजन्ना का अफेयर है। राजन्ना पर नाबालिग लड़की के साथ संबंध रखने का आरोप है, जिसको लेकर उसके ऊपर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद जब लड़की 18 साल की हो गई तो उसने पुलिस थाने जाकर बताया कि राजन्ना के साथ संबंध उसकी मर्जी से थे। इससे लड़की का परिवार नाराज हो गया और उन्होंने ऑटो में यात्रा करते समय उस पर हमला कर दिया।