Chhattisgarh

नगर निगम अमले का धरमपुरा मार्ग पर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई

 

जगदलपुर । नगर पालिक निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा के निर्देश पर अतिक्रमण पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है । इसी के तहत् धरमपुरा मार्ग पर कल अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई , जो आज भी जारी रहेगी ।राजस्व निरीक्षक राकेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया नगर निगम के द्वारा लगातार अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है।आज शहर के धरमपुरा मार्ग जो की काफी व्यस्त मार्ग है स्कूल कॉलेज, अस्पताल ,पाश कालोनियां, मॉल व्यवसायिक परिसर सभी इस मार्ग पर है । यातायात का दबाव इस मार्ग पर काफी होता है, दुकानदारों को इस बाबत पुर्व में सूचना दी गई थी । परन्तु परिपालन न  होते देख अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई । कार्रवाई के दौरान नगर निगम अमले के साथ पुलिस विभाग, और यातायात विभाग के कर्मचारी भी थे ।