Chhattisgarh

बाँकी मोंगरा वार्ड क्र.10 और 13 के पार्षद की सराहनीय भूमिका से क्षेत्र को मिल रही समस्या से निजात

राजू सैनी

बाँकी मोंगरा वार्ड क्र.10 और 13 के पार्षद की सराहनीय भूमिका से क्षेत्र को मिल रही समस्या से निजात

 

 

कोरबा जिले के बाँकी मोंगरा नगर पालिका परिषद स्थित वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद प्रमोद सोना के द्वारा हॉस्पिटल रोड स्थित मार्ग काफी दिनों से जर्जर स्थिति में थी जिसे आज वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद प्रमोद सोना के द्वारा अपने खुद के खर्चे पर जेसीबी मंगवा कर हॉस्पिटल रोड कबीर आश्रम वाले मार्ग को दुरुस्त कराया जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिल रही है कहीं ना कहीं इस प्रयास से क्षेत्र की जनता काफी खुश नजर आ रही है देखा जाए तो नगर पालिका परिषद बाकी मोंगरा जब से अस्तित्व में आया है यहां के वार्ड क्रमांक 10 और 13 के पार्षद अस्वनी मिश्रा काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं ईनके द्वारा कबीर आश्रम वाले इसी मार्ग पर कुछ माह पूर्व हुए रोड की क्षतिग्रस्त स्थिति में सीमेंट के रोल पाइप को लगवा कर आवागमन सुचारू रूप से प्रारंभ करवाया था क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को लेकर इनके द्वारा कई प्रयास किये जा रहे हैं वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद अश्वनी मिश्रा भी अपने वार्ड में मूलभूत सुविधा एवं जनहित कार्यों को लेकर काफी सक्रिय देखे जा रहे हैं क्षेत्र की जनता इन दोनों पार्षदों से उम्मीद करते हैं कि उनकी सक्रियता इसी तरह क्षेत्र में बनी रहे और क्षेत्र का विकास होता रहे।